उत्तर प्रदेशलखनऊ

सड़क व गेल की पाइप लाइन की जगह पर अवैध कब्जे की भू माफिया रच रहे साजिश

इससे पहले भी एक कब्रिस्तान को बेचा जा चुका है भू माफिया

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। कस्बे के दिबियापुर रोड पर हुई प्लाटिंग की जगह के बीच खाली पड़ी गेल पाइप लाइन की जगह और उससे सटी एक गली को मिट्टी डालकर प्लाटिंग में बेचने के लिए भू माफिया साजिश रच रहे हैं। भू माफियाओं के कब्जे की नियत को देखते हुए लोगों में गहरा आक्रोश है और कभी भी कस्बे का माहौल बिगड़ सकता है।
कस्बे के दिबियापुर रोड पर गैस एजेंसी के सामने पच्चीस साल पहले प्लाटिंग की गई थी,उस वक्त कस्बे और गांव क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के वहां प्लाट खरीदे थे और अपनी नींव भरवाकर छोड़ दी थी। प्लाटिंग करने वालों ने प्लाट स्वामियों को आने जाने के लिए उनके बैनामे में दिबियापुर मुख्य सड़क से एक दस फिट की गली भी लिखी थी गली से ही सटी हुई दस फिट खाली जगह में गेल पाता की पाइप लाइन भी निकली है। बीस दिन पहले औरैया के एक भू माफिया ने कस्बे के कुछ भू माफियाओं से मिलीभगत करके गेल पाइप लाइन की दस फिट जगह और उससे सटी दस फिट गली में मिट्टी का भराव कराकर बीस फिट का प्लाट तैयार करके एक ग्राहक को तीस लाख रुपए में बेचने की साजिश करने लगे। सड़क को प्लाट बनाकर बेचने की भनक लगते ही आसपास के प्लाट मालिको ने विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया। माहौल गरम देख भू माफिया मौके से खिसक गए।आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से की विधायक की पैरवी पर राजस्व टीम ने चार घंटे तक जगह की नाप करके जांच की और भू माफियाओं के दबाव में बिना कुछ बताएं वापस चले गए सड़क पर कब्जा करने के लिए अभी भी भू माफिया वहां चक्कर लगा रहे हैं। प्लाट स्वामी अभिषेक मिश्रा, जलालू, अनीसुर रहमान, कामिल ने बताया की गली और गेल की पाइप लाइन निकली है। जगह पर भू माफियाओं के कब्जा की साजिश से लोगों में गहरा गुस्सा है जिसको लेकर सदर विधायक से मिलकर उन्हें सभी जानकारी दे दी है सदर विधायिका ने न्याय का भरोसा दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button