महाबलेश्वर धाम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विशाल रात्रि जागरण

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी की रिपोर्ट
उन्नाव बीघापुर तहसील क्षेत्र के गाँव रघुबीरखेड़ा स्थित महाबलेश्वर धाम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विशाल रात्रि जागरण सम्पन्न हुआ। जिसमें रात भर हजारों भक्तों ने भक्तिमयी गीतों की गंगा में डुबकी लगायी। महाबलेश्वर धाम रघुबीरखेड़ा में श्रीकृष्ण महोत्सव के उपलक्ष में गुरुवार ‘एक रात कान्हा के नाम’ रात्रि जागरण का शानदार भव्य आयोजन आयोजित हुआ। सम्पन्न जगराते में उत्तर भारत की नामी गिरामी शर्मा म्यूज़िकल एण्ड जागरण पार्टी कानपुर के कलाकारों ने भक्ति गीतों की बौछार कर समा बांध खूब तालियां बटोरी। नटवर नागर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित रात्रि जागरण में इंडियन आइडल गायक कलाकार शिवा झांसी ने “गौरी सुत गणराज गजानन”
मनलुभावना भजन प्रस्तुत कर किया। प्रस्तुत गीतों की श्रंखला में यशोदानंदन के लिए पहला भजन गायिका आयशा माही कानपुर ने ‘तेरी मंद-मंद मुसकनिया पे बलिहार कान्हा जी’- जैसे ही प्रस्तुत किया भक्तों की करतलध्वनि की गड़गड़ाहट से पंडाल भक्तिमयी हो गया मौजूद लोग थिरकने को मजबूर हो गए। एक रात कान्हा के नाम भव्य रात्रि जागरण के बीच-बीच मे करन महाकाल इंटरनेशनल ग्रुप लखनऊ के कलाकारों ने गणपति बप्पा की झांकी की शुरुवात संग राधा-कृष्ण मयूर नृत्य, कृष्ण सुदामा मिलन, शिव तांडव नृत्य आदि मनलुभावनी झांकियों की मनमोहक छटा बिखेरते हुए मौजूद हजारोंभक्तों का मन मोहा।
आयोजित श्रीकृष्ण महोत्सव में मुख्य अतिथि योगेश बाजपेयी प्रमुख प्रतिनिधि, सुधीर शर्मा सदस्य जिला पंचायत, शशिकान्त शर्मा, सन्तोष दीक्षित, कुलदीप शर्मा, कन्हैयालाल, पत्रकार निशाकान्त दीक्षित, नरायन शर्मा, आचार्य सीताराम, अविनाश, आदित्य दीक्षित, अनिल साहू, दीपू पहलवान आदि सैकड़ो लोगो की उपस्थिति दर्ज रही।