उत्तर प्रदेश

कच्चा मकान गिरने से एक वृद्ध महिला व दो नाबालिक बच्चियों की मलवें में दबकर मौत !

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 07 अगस्त 2025*
*#औरैया।* विकास खंड औरैया क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतापुर में बीती देर रात कच्चा मकान गिरने से एक वृद्ध महिला व दो बच्चियों की मकान के मलवे में दबकर मौत हो गई।.. यह दर्दनाक हादसा रात 11:00 बजे का है।… इस हादसे में अपनी दादी के साथ दो बच्चियों कच्चें मकान में टीवी देख रही थी, तभी कच्चे मकान की छत उनके ऊपर गिर गई और वह दब गई। पड़ोसियों ने जब मकान के गिरने की आवाज सुनी तो वह सभी दौड़कर आए और मालवा को हटाने लगें। मालवा अधिक होने के कारण करीब एक घंटा लग गया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की दबकर मौत हो गई।..
    परिजनों ने बताया मृतक रामवती उम्र 60 वर्ष पत्नी सुल्ताई अपनी दो नातिन मुस्कान उम्र 11 वर्ष  और ईशानी उम्र 9 वर्ष पुत्रियां टिंकू राठौर सोने से पहले टीवी देख रही थी, तभी अचानक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें वह दब गई। पड़ोसियों ने जब मकान की गिरने की आवाज सुनी तो दौड़कर उन्हें बचाने के लिए मकान का मलवा हटाने लगें। इसके बाद तीनों मृतकों को पड़ोसियों  की मदद से बाहर निकाला और औरैया के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।.. सूचना मिलते ही घटना के बाद पुलिस और समन अधिकारी मौके पर पहुंच गयें और बचाव कार्य जारी रखा। इधर अस्पताल में पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्चरी चिचोंली भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कच्चा कमरा गिरने से मुस्कान व ईशानी एवं वृद्ध महिला रामवती की मलवा में दबकर मौत हो गयी है। 24 घंटे में आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके अलावा अन्य इमदाद भी की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button