उत्तर प्रदेशलखनऊ

बुढ़वा मंगल पर नगर में निकाली गई शोभायात्रा !

डीजे पर भक्तमय गानो पर युवा थिरकते रहे

शोभा यात्रा का नगर मे जगह-जगह किया गया स्वागत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

फफूंँद,औरैया। मंगलवार को नगर में स्थित महावीर धाम मंदिर पर बुढवा मंगल पर रामभक्त हनुमान जी के दर्शन पूजन करने के लिए सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु मंदिर में आने लगे यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। बुढ़वा मंगल पर मंदिर में हनुमानजी के दर्शन पूजन को भारी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।

इस दौरान जय श्री राम व जय सियाराम के जयकारों से मन्दिर गुंजायमान होता रहा। वहीं महावीर धाम पर बुढवा मंगल को मेला भी लगता हैं जिसमे बच्चों के झूले, खिलौनों की दुकान, सोपटी की दुकानों मे बच्चे लुफ्त उठाते रहे तथा वहीं मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मे डी.एन. मिश्रा ने पूजन अर्चन के बाद शोभायात्रा को रबाना किया जिसमे डीजे पर भक्तिमय गीतों पर युवक डाँस करते रहे जगह -जगह शोभायात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

इस शोभायात्रा पर किसी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।नगर के अछल्दा चौराहा, ख्यालीदास तिराहा, पाता चौराहे पर होती हुई वापस महावीर धाम मंदिर पर पहुंचकर वहां भक्तजनों ने हनुमानजी का दर्शन व पूजा अर्चना कर शोभायात्रा पुनः अपने यथास्थान पर आकर समाप्त हुआ। 

Global Times 7

Related Articles

Back to top button