बारा सगवर हनुमान मंदिर महाबीरन मे श्रंगार हवन-पूजन व प्रसाद वितरण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बारा सगवर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वैसे तो बारा सगवर हनुमान मंदिर महाबीरन में हनुमान जयंती पर जिधर देखो उधर जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे गूंज रहे हैं। बात हनुमान मंदिर की करे तो मन्दिर परिसर में घंटे घड़ियाल की मधुर ध्वनि गूंज रही है दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है।

इसी श्रंखला में गुरुवार हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया हनुमान जी के इस पंचामृत अभिषेक में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मंदिर परिसर हनुमान जी के जयकारों से गूंजामायन हो उठा मंदिर के यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है।और इस मंदिर पर जो भी कोई श्रद्धालु आता है वह कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता हनुमान जी की एक ही दृष्टि से उसका उद्धार हो जाता है आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे पूर्व ब्लाक प्रमुख रामचंद्र सिंह पप्पू प्रशांत तिवारी गुड्डू तिवारी अमित पांडे रोहित तिवारी पुती बाजपेई मनोज अवस्थी रोहित मिश्रा टिंकू संजय शुक्ला आदि भारी तादाद में लोग मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट Qtv9 भारत