उत्तर प्रदेशलखनऊ

तहसील संवाददाता आलोक पाण्डेय का शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा

(बलिया)। रसड़ा तहसील संवाददाता आलोक पांडेय की तबीयत बीते 22 नवंबर से नासाज चल रही है। उनका उपचार देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडेय की तबीयत 22 नवंबर मंदिर पर पूजा अर्चना करते वक्त खराब हो गई ।
आनन फानन में परिजनों ने रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया वहां से उन्हें बलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 दिन इलाज करने के उपरांत चिकित्सक ने बताया कि इनकी किडनी में संक्रमण है। जिसका उपचार दिल्ली में कराया जाना संभव है ।
इसके बाद उन्हें 25 नवंबर को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हर दूसरे दिन डायलिसिस कराया जा रहा है। उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उनके बड़े पुत्र और उनकी धर्मपत्नी वहां उपचार में लगे हुए हैं।
बताते चलें कि आलोक पांडेय के दो पुत्र और एक पुत्री है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के उन्होंने निमित्त यज्ञ का इच्छा व्यक्त किया जिसमें पत्रकार भाईयों ने मिलकर आयोजन किया है।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सयूक्त पत्रकारों के तरफ़ से आज रसड़ा श्रीनाथ सरोवर के विश्वकर्मा मंदिर पर शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते हुए अयोध्या शोध संस्थान से पहुंचे पंडित अनूप पाण्डेय के द्वारा हवन पूजन किया गया।
इस मौके पर सभी वरिष्ठ पत्रकार मित्र मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button