सौहार्द बिगाड़ने का किया गया असफल प्रयास
उखाड़े गये शिव लिंग की विधि विधान से की गई पुनर्स्थापना

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, आगामी आने वाले होली और शबे रात के त्योहारों पर आपसी सद्भाव और भाईचारा को नष्ट करने का असफल प्रयास किसी शरारती तत्व द्वारा किया गया जिसे पुलिस की तत्परता व आपसी सूझबूझ से संभाल लिया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव की आवादी से बाहर लगभग चार सौ मीटर दूर पश्चिम की ओर फुल वाई बाबा का पुराना मंदिर है जिसमें आशुतोष भगवान (शिवलिंग) की स्थापित मूर्ति की पूजा अर्चना प्रतिदिन सुबह शाम की जाती है |प्रतिदिन की तरह कल शाम को भी पूजन करने के उपरांत पुजारी मुरारी पुत्र सुरेंद्र सिंह मंदिर बंद करके अपने घर चले आए,, सुबह जब दूसरे पुजारी पंकज पुत्र बृजराज सिंह पूजन करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें स्थापित शिव लिंग नहीं मिला जिसे किसी शरारती तत्व द्वारा रात में उखाड़ कर गायब कर दिया गया था, शिवलिंग के गायब होने की खबर पूरे गाँव में फैल गई और भक्तों का जमावड़ा मंदिर के पास होने लगा, इस घटना की सूचना तत्काल औनहां चौकी में दी गई , चौक प्रभारी द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर इस घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी को दी, घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक अब्दुल कलाम अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुँच कर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से गायब किये गए शिवलिंग खोजना शुरू किया गया, पास स्थित कुएं जिसमें गाँव के ही निवासी मयंक शुक्ला पुत्र मिथिलेश शुक्ला ने उतरकर पानी के अंदर खोजना शुरू किया जिसमें उखाड़ कर फेंका गया शिवलिंग मिल गया, रस्सियों के सहारे से उतारे गये मयंक शुक्ला को गाँव के अनेक लोगों ने इस कार्य के लिए उन्हें पूरा सहयोग किया|इसी मध्य सूचना पर क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशा पाल सिंह भी घटना स्थल पर पहुँच कर घटना के विषय में जानकारी हासिल की, इधर शिवलिंग उखाड़ने के कारण खंडित हो गया था जिसे उपस्थित सभी आला अधिकारियों ने अपनी संरक्षता में आचार्य गुड्डू शुक्ला के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए शिवलिंग को पुनः स्थापित करवाया गया, क्षेत्र में इस समय अमन चैन है |