तहसील में प्रवेश द्वार गिरने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
अधिकारियों की लापरवाही के चलते तहसील में बना प्रवेश द्वार सोमवार को अचानक गिरने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहोशी अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान डाक्टरों ने स्थित को नाजुक बताया।
बीघापुर तहसील में बना लोहे का प्रवेश द्वार मेन गेट रस्सी से बंधा हुआ था प्रवेश द्वार लोहे का बना और अधिक वजन होने के कारण सोमवार को दोपहर में अचानक नीचे गिर गया इस दौरान गेट के नीचे से मोटरसाइकिल से अपने जूनियर अधिवक्ता अमित कुमार द्विवेदी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम आकमपुर गुजर रहे थे गेट गिरने की चपेट में सुनील कुमार श्रीवास्तव आ गए और उनके सर में गंभीर रूप से चोट आई मौके पर ही मौजूद अधिवक्ताओं ने तुरंत नीचे दबे अधिवक्ता को उठाकर प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया।
इसी बीच तहसीलदार बीघापुर तरुण प्रताप सिंह को जैसे ही जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया व तहसीलदार अस्पताल में पहुंचकर घायल अधिवक्ता का हालचाल पूछा गेट गिरने से तहसीलमेंअधिकारियोंकीलापरवाही के कारण अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है तहसील बीघापुर अधिवक्ता संघ के महामंत्री सुरेश कुमार पटेल ने कहा कि हमने उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक कई बार गेट प्रवेश द्वार को दुरुस्त करने के लिए कहा है लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण यह घटना घटी है|





