उत्तर प्रदेशलखनऊ

काशीदास बाबा पूजन मे अग्नि का प्रवेश ने श्रद्धालुओं मे आस्था जगा दिया

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT,70035

नगरा बलिया। नगर पंचायत के जहांगिरापुर में काशीदास बाबा का पूजन समारोह का आयोजन वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच विधि विधान से सम्पन्न हुआ। मंगलवार को सुबह से ही महिला पुरुष बालक बालिका श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया जगत के कल्याण की कामना लीए शिवबच यादव के नेतृत्व में भव्य आयोजन में पंथी अशोक जी महाराज सानिध्य में मण्डप में सभी पुजन सामग्री सजायी गयी और ईश्वर को साक्षी मानकर ब्रह्माण्ड को गोहराते हूए अग्नि का प्रज्जवलित कराया गया। अग्नि का प्रवेश होते ही पूजन स्थल पर उपस्थित लोगों के गगनभेदी नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। पुजन का कार्य दोपहर तक समापन के पश्चात उत्साहित भक्तों ने महाप्रसाद में खीर पुड़ी को ग्रहण किया। इस अवसर पर गायक कलाकार ने भी अपने ला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर चन्दन यादव, डा अमरजीत यादव, संदीप यादव, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, चन्द्रशेखर यादव, अजीत कुमार धुसिया, रामजी यादव, रंजीत सिंह यादव,विवेक कुमार यादव, अमित कुमार आदि रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button