शनिवार को कोहरे की चादर तनी रही

दिन में वाहन के अलावा ट्रेन भी लाइट जलाकर धीमी गति से गुजरी
दृश्यता घटी,तापमान रहा 4 डिग्री,फसलों का बचाव जरूरी
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम
औरैया। शनिवार को कोहरा विकराल रूप में हुआ। सुबह के समय दृश्यता दो के पास ही रह गई।जबकि तापमान चार डिग्री रहा। बर्फ़ीली हवाओ के काऱण कई घण्टे 4 डिग्री तापमान बना रहा। दिन में कुछ देर सूर्यदेव के दर्शन हुए और फिर धुंध छा गई। वाहन से से लेकर ट्रेन तक लाइट जलाकर धीमी गति से गुजरी। ट्रेनें घण्टो लेट चली जिस काऱण यात्री भी परेशान रहे। इधर कृषि विशेषज्ञ किसानों को कोहरे से फसल बचाने की सलाह दे रहे हैं।शनिवार को कोहरे ने एक बार फिर से ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। घने कोहरे की वजह से में कई ट्रेनें देरी से आईं। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्दी में स्टेशन में बैठे यात्री ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। कोहरे की धुंध के साथ आम जनजीवन ठहर सा गया। कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी रही। रेलवे स्टेशन पर आने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन दो से तीन घंटे देरी से पहुंची। कोहरे के कारण सिग्नल व ट्रैक साफ न दिखाई देने से सुपरफास्ट ट्रेन विक्रमशिला, श्रमशक्ति, मरुधर, राजधानी, गरीब रथ आदि ट्रेनें रुक-रुककर चली। यह ट्रेनें आगे-पीछे घंटों खड़ी रही।