आधार से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 मई 2023
#औरैया।
आधार विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधिकृत संस्था सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा ब्लॉक परिसर औरैया में 10 दिवसीय स्पेशल आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां बच्चों के नए आधार बनवाने के अलावा बायोमैट्रिक अपडेट, फोटो अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, जन्मतिथि व पते में परिवर्तन आदि का कार्य किया जाएगा।10 साल पुराने आधार धारकों को अपने आधार में पते और पहचान से संबंधित दस्तावेज पुनः अपलोड कराना जरूरी है।
सीएससी जिला प्रबंक आनंद कुमार सोनी ने बताया कि सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ जैसे राशनकार्ड धारकों को राशन,किसान- सम्मान निधि,पेंशन,छात्रवृत्ति, इनकम टैक्स ई रिटर्न, इत्यादि जैसी योजनाओ का लाभ आधार के माध्यम से ही आम जनमानस को सीधे पहुंचा रही है I नई गाइडलाइन के अनुसार 10 साल पुराने आधार में अपने डॉक्यूमेंट को पुनः अपलोड कराना है। आधार जनरेट करने वाली भारत सरकार की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार ने आग्रह किया है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था, और उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया, तो ऐसे आधार कार्ड धारक अपने पहचान प्रमाण पत्र और पते के प्रमाण से संबंधित अपने दस्तावेजों को अपडेट कराएं लोग अपने आधार में डॉक्यूमेंट अपलोड कराने के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आसानी से करा सकते हैं। इसी क्रम में राज्य मुख्यालय सीएससी द्वारा 10 दिवसीय कैंप का आयोजन सदर ब्लॉक औरैया में किया जा रहा है। यह कैंप 12 मई से 22 मई तक चलेगा। लोग इस कैंप के डॉक्यूमेंट अपलोड के साथ–साथ , अपने बच्चो के नए आधार, नाम व पते में संशोधन, बायोमेट्रिक अपडेट इत्यादि भी करा सकते है। इस दौरान निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा I