उन्नाव तहसील बीघापुर गांव पाटन मे कृषक – श्रमिक चौपाल का हुआ आयोजन!

Breaking
भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने उन्नाव सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज जी का पुष्प गुच्क्ष एवं अंग वस्त्र से सम्मान किया!!
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
जीजी राम जी से अब भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। रोजगार के दिन बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अधिक काम मिल सकेगा। जाे विराेधी बाबा साहब के संविधान काे बदलने की अफवाह फैला रहे हैं उन्हे पता होना चाहिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बाबा साहब के संविधान काे काेई हांथ नही लगा सकता। भारत गांव में बसता है जब गांव का विकास होगा तभी भारत विकसित होगा। उक्त उद्गगार तहसील बीघापुर क्षेत्र के कस्बा पाटन में आयोजित कृषक श्रमिक चाैपाल के अवसर पर पहुँचे मुख्य अतिथि सांसद साक्षी महाराज ने ब्यक्त किये। पाटन में प्रधान कुलदीप चौधरी के सरंक्षण में शनिवार को आयोजित कृषक श्रमिक चौपाल के अवसर पर सांसद ने कहा प्रधानमंत्री माेदी ने मनरेगा की खामियों काे दूर कर वीबी जीरामजी एक्ट शुरू किया। जिससे वीबी जीरामजी में मनरेगा की तुलना में साै दिन की जगह 125 दिन कार्य की गारंटी व मजदूरी 235 रूपये की जगह 252 रूपये मिलेगी। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है। । चाैपाल काे भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी व भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने भी संबोधित कर विकसित भारत जी राम जी पर विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर सरकार की योेजना से लाभान्वित हुये 06 लाभार्थियों काे आवास प्रमाण पत्र बाटे गये। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई, बैजनाथ सिंह, मुन्ना सिंह, सूरज सिह आशीष बाबा,विनय सिंह, अमितेश सिंह, गाेविंद नारायण शुक्ल,महेश तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लाेग माैजूद रहे।






