ब्लू बैल्स वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम
कंचौसी/ औरैया
कस्बा कंचौसी नौगमा रोड पर स्थित ब्लू बैल्स वर्ल्ड स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष अरुण कुमार दीक्षित ब उनकी पूज्य माताजी जनक किशोरी दीक्षित ने झंडारोहण किया। तदोपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना की। अन्य गणमान्य लोगों में ब्रजभूषण दीक्षित,पंकज दीक्षित, ब शिवम् दीक्षित ने भी झंडारोहण में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनुज दीक्षित ने अपनी पूज्य माताजी ब ज्येष्ठ भाई को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। बाद में बच्चों ने राष्ट्र गीतों की धुन पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन के बाद अरुण दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे ही राष्ट्र की धरोहर हे । इनका मार्गदर्शन,शिक्षा,और सही रास्ते पर चलकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाने के कार्य में शिक्षक की सबसे बड़ी भूमिका होती है। और हमारा विद्यालय परिवार निरंतर इस कार्य में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ जिसमें अजय शुक्ला, अलका परमार,सिमरन,खुशी, सृष्टि ,गोविंद दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश बाथम ने किया। बाद में बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।





