उत्तर प्रदेशलखनऊ

तहसील के राजस्व विभाग द्वारा ढूंढने पर नहीं मिल रही गौशाला

पिछड़े क्षेत्र दिलीपनगर में सड़कों,खेतों व गांवों में हर जगह खुलेआम अन्ना पशुओं का बोलबाला!

गौशाला निर्माण हेतु विकास खंड अधिकारी, तहसील एवं राजस्व विभाग पर फोड़ रहे ठीकरा !

प्रभाकर अवस्थी
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

संवाददाता
शिवराजपुर (कानपुर नगर):-

गांवों व खेतों अन्ना पशुओं से छुटकारा पाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन जिला पशुपालन विभाग व पंचायतीराज विभाग के द्वारा जनपद के कुछ गांवों को चयनित कर गौशालाओं के निर्माण कार्य हेतु आदेश पत्र जारी किए लगभग एक माह व्यतीत हो गया है लेकिन कुछ गौशालाओं के निर्माण कार्य हेतु चयनित कुछ गांवों में अभी तक निचले स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती दिखाई दे रही है,
बताया जाना है कि जनपद के तहसील क्षेत्र व शिवराजपुर विकास खंड क्षेत्र का अति पिछड़े क्षेत्र जो देहात सीमा लगा हुआ है, जहां जिला प्रशासन द्वारा गौशाला के खुलने के आदेश जारी किए गए हैं लेकिन विकास खंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा अभी तक निर्माण कार्य किए जाने हेतु कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं, विभागीय अधिकारी एक दूसरे विभागों के अधिकारियों के आदेश पत्रों के न पहुंचने का ठीकरा फोड़ अपनी बचत का रास्ता ढूंढते हुए दिखाई देते नजर आ रहे हैं,
दिलीप नगर बेला रोड पर रहता है अन्ना पशुओं का आतंक, दुर्घटनाओं का शिकार होते राहगीर
जहां पिछड़े क्षेत्र दिलीप नगर के बेला रोड का नजारा यह रहता है कि बेला रोड दिलीप नगर में दिन रात आवारा पशुओं व झुंड व आतंक बना रहता है, जिससे सड़कों पर चलना व निकलना वाहन चालकों को दुश्वार है, लेकिन इतना सबकुछ देखने व सुनने के बावजूद भी तहसील व ब्लाकों के जिम्मेदार चेत नहीं रहे हैं, जहां सड़कों पर आये दिन दुघटनायें भी घटित हो रही है,

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क की पूंछ ताछ पर जिम्मेदार अफसरों अपनी कथा पर एक नजर जब इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी आरके उपाध्याय से गौशाला खुलने की कार्य प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की गई उन्होंने बताया कि अभी तक बिल्हौर तहसील एसडीएम कार्यालय से गौशाला ज़मीन हेतु भूमि ही उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। और जहां जहां गौशालाओं के खुलने की भूमि उपलब्ध हो गई है वहां गौशालाओं के निर्माण कार्य हेतु कार्य चल रहा है,

इधर, बिल्हौर एसडीएम रश्मी लाम्बा ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा जिन जिन ग्राम सभाओं में गौशाला खुलने हेतु आदेश पत्र जारी किये गये हैं, वहां भूमि उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन दिलीप नगर में गौशाला खुलने हेतु राजस्व विभाग द्वारा अभी तक भूमि उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा सकी है इसकी जानकारी प्राप्त कर अतिशीघ्र ही भूमि पैमाईश हेतु लेखपाल व राजस्व टीम को गठित एवं निर्देशित करते हुए ग्राम पंचायत को गौशाला निर्माण कार्य हेतु भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button