उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम पंचायतों में मनाया गया “संकल्प अटल हर घर जल ” जन जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम

Ashish Singh
District correspondent
Global times7news network

फतेहपुर जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जनपद की कई ग्राम पंचायतों में कार्यरत सहयोगी संस्थाओं और जिला परियोजना प्रबंधन इकाई ने मिल कर “संकल्प अटल हर घर जल “जन जागरूकता सप्ताह बैठक का आयोजन कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के प्रयोग और जल संचय के प्रति जागरूक किया।जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से आई0एस0ए0 कोआर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चन्देल ने बैठक में ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की स्वपनिल योजना है,और कहा कि हम सभी को जल संचय के तरीकों को अपना कर जल को संरक्षित करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को जल के लिए संघर्ष न करना पड़े और बताया कि दूषित जल पीने से गंभीर जल जनित बीमारियां होती है अतः सभी को दूषित जल के प्रयोग से बचना चाहिए।सी0बी0 टी0 स्वाति अवस्थी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में हर घर मे नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सरकार की योजना तीब्र गति से चल रही।जल्द ही सभी घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा।बैठक में एम आई एस कोऑर्डिनेटर रविकांत, पी0एम0एफ0
राहुल तिवारी, आई0एस0ए0 संस्थाओं के सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पेयजल स्वच्छता समित के सदस्यों और ग्रामीणों ने भाग लिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button