मौसम का मिजाज बदलते ही बीमारियों ने पसारे पांव
सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की जुट रही भारी भीड़
ग्लोबल टाइम्स- 7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। अचानक तापमान बढ़ने के साथ मौसम का मिजाज बदलते ही बीमारियों ने पांव पसारना तेज कर दिया है। आलम यह है कि विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की बिधूना तहसील क्षेत्र के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई है, साथ ही बीमारियां बढ़ने का फायदा उठाकर नीम हकीम झोलाछाप चिकित्सक भी मरीजों के शोषण में तेजी से जुट गए हैं। फरवरी के महीने में अचानक मौसम का मिजाज बदलने और तापमान में काफी वृद्धि होने से मच्छरों का भी प्रकोप जोरों पर बढ़ गया है जिससे मलेरिया वायरल फीवर खांसी जुकाम फ्लू डायरिया जैसी बीमारियों का भीषण प्रकोप हो जाने से हालत यह है कि घर-घर उपरोक्त बीमारियों से पीड़ित मरीजों की चारपाइयां बिछी हुई नजर आ रही है।
बीमारियां बढ़ने के चलते हालत यह है कि बिधूना तहसील क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भारी भीड़ जुटती दिख रही है। मौसम का मिजाज बदलने से जोरों पर फैली बीमारियों का फायदा उठाकर क्षेत्र में नीम हकीम अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टर भी उपचार कर मरीजों का मनमाने तरीके से शोषण करने में सक्रिय हो गए हैं। ऐसा नहीं है कि तेजी से बढ़ी इन बीमारियों के संबंध में चिकित्सा विभाग को इसकी जानकारी नहीं है बल्कि यह सब जानते हुए भी वह इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं। विजय नारायण बाथम राम विलास सक्सेना, अनिल कुमार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आदि क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों व बीमारियों से पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर जल्द बीमारियों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव का कहना है कि बदले मौसम के चलते छुटपुट बीमारियां चल रही है साथ ही स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।