उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशलखनऊ

लाखो रुपये मुल्य की अवैध सागौन चिरान व सिल्ली जप्त की ग्राम चंद्रपुरा से जप्त, वन विभाग ने की बडी कार्य वही…

देवासः म.प्र.न्यूज-16/12/2022
देवासः म.प्र. से राजेन्द्र श्रीवास की विशेष रिपोर्ट

देवास।कन्नौद वन विभाग के एसडीओ एस एल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खातेगांव वन परिक्षेत्र के चंदपुरा ग्राम से रामदीन पिता गेंदालाल के निवास से अवैध सागौन की सिल्ली तथा चिरान बड़ी मात्रा में जप्त किया है
मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग ने सर्च वारंट के आधार पर शुक्रवार सुबह रामदीन पिता गेंदालाल के मकान पर दबिश देकर मकान के अंदर जगह-जगह छुपा कर रखी अवैध सागौन की सिल्ली व चिरान को जप्त किया गया
करीब 3 ट्रेक्टर अवैध सागौन जप्त की है जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है आरोपी ने घर के अंदर रखी लोहे की बड़ी बड़ी कोठी व पेटिया मे सिल्ली व फर्नीचर में को छुपा कर रखा था मौके से इलेक्ट्रॉनिक कटर सहित अन्य सामान भी जप्त किया गया है आरोपी मौके से फरार हो चुका जिसकी तलाश जारी है।

बाइटः एस एल यादव
एस डी ओ वन कन्नौद देवास म.प्र.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button