एकीकृत बार एसोसिएशन में अध्यक्ष राधे श्याम कटियार महामंत्री संजय सिंह सिसौदिया निर्वाचित

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात मे एकीकृत बार एसोसिएशन के चुनाव पर्यवेक्षक बार काउंसिल उ प्र सदस्य की निगरानी संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष , महामंत्री पद सहित अन्य पदों पर देर शाम तक परिणाम आया।
एकीकृत बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को सहायक चुनाव अधिकारी सी पी शुक्ला व एल्डर्ष केमटी के सदस्यों व आर ओ मंडल में 30 सदस्यों के द्वारा बार काउन्सिल उ प्र द्वारा नामित पर्यवेक्षक सदस्य प्रदीप कुमार सिंह की निगरानी में संपन्न हुआ । मतदान तय समय सुबह 9 बजे से शुरू हो गया ।545 सदस्यों की मतदाता सूची में मतदान समय तक 452 मतदाताओं के मत पड़े ।मतों के आधार अध्यक्ष पद पर राधे श्याम कटियार ने 306 मत प्राप्त कर विजय हासिल की जब कि प्रतिद्वंदी हरिशंकर चतुर्वेदी को 145 मतों से संतोष करना पड़ा वहीं महामंत्री पद पर संजय सिंह सिसौदिया 179 मत प्राप्त कर विजय हासिल की जब कि प्रतिद्वंदी देवेन्द्र कुमार मिश्रा को 86 , शैलेन्द्र सिंह राजावत 74,मनवीर सिंह पाल 59 हर्ष यादव को 48 मतों से संतोष करना पड़ा वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय शुक्ला 239 मत प्राप्त कर विजय हासिल की जब कि प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह भदौरिया को 192 मतों से संतोष करना पड़ा , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप कुमार ने 255 मत प्राप्त कर विजय हासिल की जब कि प्रतिद्वंदी अहिबरण सिंह को 179 मतों से संतोष करना पड़ा,मंत्री पद पर गौरव कटियार ने 227 मत प्राप्त कर विजय हासिल की जब कि प्रतिद्वंदी खुर्सीद अहमद को 145 मतों से संतोष करना पड़ा इसी प्रकार,संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर आशीष कुमार ,संयुक्त मंत्री प्रसाशन अर्पित सचान,संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर उमेश सिंह राजावत को निर्वाचित हुए।वही कोसाध्यक्ष पर अमरजीत व आडिटर पद पर सरोज दीक्षित का निर्विरोध चयन हुआ।
चुनाव संबंधी रोक का कोई आदेश नहीं मिला
सहायक चुनाव अधिकारी सी पी शुक्ला से अधिवक्ता के मोबाइल पर वायरल हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा चुनाव पर रोक संबंधी आदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है वहीं मौके पर उपस्थित चुनाव पर्यवेक्षक बार काउंसिल ऑफ उ प्र के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बार काउंसिल चेयरमैन द्वारा उन्हें चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपादित कराने के लिए आदेश दिए गए थे इसके अलावा कोई आदेश मुझे प्राप्त नहीं हुआ है चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इसकी रिपोर्ट चेयरमैन को सौंप दी जाएगी । वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए कहा गया है कि यदि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई हो उस दशा में चुनाव पर रोक नहीं लगाई जा सकती है।
रोक संबंधी आदेश पर असमंजस में रहे अधिवक्ता
मतदान अपने नियत समय पर शुरू होने के बाद कुछ समय तक अधिवक्ताओं में बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा चुनाव पर रोक लगाने संबंधी आदेश के वायरल होने से संशय की स्थिति बनी रही जिसपर किसी अधिवक्ता द्वारा कुछ समय तक मतदान नहीं किया गया स्तिथि को समझते हुए सहायक चुनाव अधिकारी सहित सभी प्रत्याशियों ने मतदाता अधिवक्ताओं को उक्त आदेश से भ्रमित न होने की अपील करते हुए मतदान करने की अपील की गई जिसपर कुछ समय बाद मतदान शुरू हो सका।
अस्पताल से पैर में प्लास्टर चढ़वा कर प्रत्याशी ने गाड़ी में बैठ मांगे वोट
महामंत्री पद के प्रत्याशी हर्ष यादव को विगत दिनों क्षेत्र में प्रचार करने दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिससे उनके पैर में फैक्चर हो गया था शुक्रवार को मतदान के दौरान वह अस्पताल से पैर में प्लास्टर चढ़ वा कर सीधे कार से मतदान स्थल पर पहुंच कर गाड़ी में बैठे बैठे अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
मतदान के दौरान तैनात रहा भारी पुलिस बल
अधिवक्ताओं के चुनाव होने व अधिवक्ताओं के एक गुट द्वारा चुनाव प्रक्रिया के विरोध करने के पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी द्वारा मतदान स लेकर मतगणना तक विशेष निगरानी रखी गई।