उत्तर प्रदेशलखनऊ
कोटा डीलर के चुनाव में रश्मि कुशवाहा ने मारी बाजी !

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद औरैया।
12 अप्रैल 2023
#फफूँद,औरैया।
क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दशरौरा में बुधवार को एडीओ मनोज कुमार यादव ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र पाल व प्रधान की मौजूदगी मे हुए कोटा डीलर के चुनाव मे उन्नति स्वयं सहायता समूह की रश्मि देवी कुशवाहा पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी प्रेमलता को 37 वोटो से हरा कर विजय प्राप्त की है। रश्मि देवी को कुल 183 मत मिले और प्रेमलता को 146 मत मिले। चुनाव शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हुआ। चुनाव जीतने के बाद ग्रामीण समर्थकों द्वारा रश्मि देवी का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।