बहला फुसला कर युवती को ले गया अपने साथ

घर में रखे रुपये तथा आभूषण भी ले गयी अपने साथ
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
10 अप्रैल 2023
शिवली # कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में तिलक चढ़ने के एक दिन पूर्व युवती को उसके परिचित प्रेमी द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ कहीं ले जाया गया है तथा युवती द्वारा उसके तिलक हेतु परिजनों द्वारा घर में एकत्रित की गई धनराशि व आभूषण साथ ले जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है | युवती के पिता द्वारा घटना के संदर्भ में शिवली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाँव की निवासिनी युवती का तिलक 07 अप्रैल को होना था जिसकी पूरी तैयारी परिवार वालों ने कर रखी थी, किंतु एक दिन पहले रात्रि लगभग 11 बजे गाँव गहरा मजरा बरनपुर कंजरी, थाना शिवली कानपुर देहात निवासी घनश्याम पुत्र सुरेश युवती को बहला फुसला कर अपने साथ कहीं भगा ले गया तथा तिलक के लिए घर में रखे ₹160000 नगद तथा अन्य सोने व चांदी के आभूषण भी युवती अपने साथ लेकर गयी है | परिजनों द्वारा युवती की कयी जगह तलाश की गई किन्तु उसका कहीं भी पता नहीं चल सका है, परिवार वालों को आशंका है कहीं उसकी पुत्री की धन के लालच में हत्या न कर दी जाए घटना के संदर्भ में पिता द्वारा आरोपी घनश्याम के विरूद्ध शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा पुलिस से अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की अपेक्षा की गई है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |