उत्तर प्रदेश

नवागंतुक डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय ने ग्रहण किया कार्यभार।

Breaking


सरल स्वभाव के धनी जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने की सूचना मिलते ही शुभकामनाएं देने वालो का उमड़ पड़ा जन सैलाब।

पंचायत विभाग में कार्यरत समस्त संगठन के मुखियाओं के द्वारा दी जा रहीं है शुभकामनाएं।


ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
*बहराइच:-* जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने विकास भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे इससे पहले जनपद सुल्तानपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, बागपत, बांदा व देवरिया में जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे है वे जहां जहां भी कार्यरत रहे है ।

वहां वहां उन्होंने बहुत ही सुगमता पूर्वक अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन किया है,श्रीपाण्डे जी वर्तमान समय मे प्रदेश मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे,एक बार फिर उत्तर-प्रदेश सरकार ने उनके कठिन परिश्रम को देखते हुए अपना भरोसा जताया है। जनपद बहराइच में डी पी आर ओ बहराइच का पद निवर्तमान डी पी आर ओ राघवेंद्र कुमार द्विवेदी के प्रमोशन के उपरांत से कइयों महीने से रिक्त चल रहा था,बहुत ही आवश्यक कार्यो को प्रभारी डी पी आर ओ के माध्यम से काम काज निपटाया जा रहा था,तमाम प्रकार के ऐसे आवश्यक कार्य थे जो प्रतीक्षारत फाइलो में रख दिया जाता था।जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के द्वारा बहराइच की जिम्मेदारी श्री सर्वेश कुमार पांडेय को सौंपा है। सरल स्वभाव के धनी डी पी आर ओ श्री पाण्डेय ने अपने विचार प्रकट करते हुए जनपद बहराइच के आम जनमानस को जानकारी दी कि हमारे पद पर रहते हुए कोई भी कर्मचारी अथवा जनता व जनता का प्रतिनिधि चाहे वो छोटा हो अथवा बड़ा हो हमसे सरलतापूर्वक मिलकर अपनी समस्याओं से मुझे बहुत ही सरलतापूर्वक कह सकता है उनकी उचित समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्रमुख प्राथमिकता होगी।शुभकामनाएं प्रेषित करने वालो में उत्तर-प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कर्मठ जिला अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह व मंत्री अनूप कुमार मौर्य,ओम प्रकाश बाजपेयी, शंकर दयाल यादव,रमेश कुमार मौर्य,परशुराम सहित उनके समस्त कार्य कारिणी के पदाधिकारी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ,खण्ड प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष राम प्रताप जायसवाल,मंत्री आनंद जायसवाल व सुरेश कुमार यादव निःशुल्क समाजसेवी के द्वारा सप्रेम शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button