जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग (शासी निकाय) के तहत समीक्षा बैठक- दिए निर्देश

जीटी-7, न्यूज़ एडिटर डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता, मैनेजमेंट डिपार्मेंट लखनऊ।
30 अगस्त 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ककोर स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजनमानस को स्वस्थ्य रखने के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले इसके लिए सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की बरती गयी लापरवाही के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक से अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री राजेश कुमार गुप्ता से बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर स्पष्टीकरण लिये जाने तथा वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि बैठक के दौरान जो भी निर्देश दिए जायें उनका अनुपालन समयबद्धता के साथ किया जाये इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत संस्थागत प्रसव की समीक्षा की और कहा कि लाभार्थियों को समय से 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाये और जहां भी भुगतान के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के समय में ही पात्रों के बैंक खाता नंबर, आधार नंबर सहित अन्य सभी आवश्यक प्रपत्र लेकर पंजीकरण कर लिया जाये जिससे प्रसव के उपरांत शीघ्रता के साथ भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी सूचना प्राप्त करनी हो वह एक बार में ही संबंधित से ले ली जाये जिससे उन्हें बार-बार परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दी जाये जिससे जरूरतमंद उनका लाभ ले सकें। जिलाधिकारी ने आरबीएस के अंतर्गत विद्यालयों में होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में निर्देश दिये कि इसका माइक्रोप्लान तैयार कर स्कूलवार/ आंगनवाड़ी केंद्रवार तिथियों का अंकन किया जाये और बी.एस.ए. तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को माइक्रोप्लान की जानकारी समय से दी जाये जिससे निर्धारित तिथि पर विद्यालय/ आंगनवाड़ी केंद्र के आधिकाधिक छात्रों/ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यों की समीक्षा सतत् की जाये जिससे योजनाओं के संचालन में लापरवाही/शिथिलता बरतने वालों की जानकारी मिले और उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाये जिससे बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा की समीक्षा में कम प्रगति पाये जाने वाले सीएचसी के अधीक्षक अपनी प्रगति कार्य योजना तैयार कर बढ़ाये अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने के लिए सीएचसी अधीक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यह प्रयास करें कि उनके क्षेत्र /गांव के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएचसी पर ही आये उन्हें अन्यत्र न जाना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाए आंकड़ों तक न सीमित रहे। ऐसा कार्य करें की धरातल पर भी दृष्टिगत हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में संचालित प्राइवेट चिकित्सालयों की जांच की जाये और मानक विहीन संचालन की श्रेणी में आ रहे हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित काराये। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत बनाये जाने वाले शेष आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाने के निर्देश दिये और कहा कि कार्ड प्राप्त होने से पात्रों को लाभ मिल सकेगा। बैठक में में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुनील कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सौ सैय्या डा० कुलदीप यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० शिशिरपुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।