उत्तर प्रदेश

औरैया पहुंचे पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला का हुआ जोरदार स्वागत*ल

सेवा और सुशासन को लेकर गोपाल वाटिका में हुई संगोष्ठी और सम्मान समारोह
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 14 जुलाई 2025                                                    औरैया,शहर के श्री गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में सुशासन एवं केंद्रीय व राज्य शासन संबंध में विभाग भाजपा द्वारा विशेष संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला स्टेट कॉर्डिनेटर गुड गवर्नेस डिपार्मेंट, मुख्य अतिथि रहे व राजेश राय पूर्व पुलिस महानिरीक्षक स्टेट को कंन्वीनर गुड गवर्नेस डिपार्मेंट उप्र ने अध्यक्षता की।
    गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने कहा कि सेवा ही संगठन है – भारतीय जनता पार्टी अपने क्षेत्र में सुशासन लाने और कुशासन को समाप्त करने जैसे नारों के साथ आगे बढ़ रही हैं।उन्होंने ने कहा कि जहां भी भ्रष्टाचार चल रहा हो आप लोग हमसे शिकायत करें, साथ ही सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लिखें। इससे बड़ा बदलाव होगा। जो अधिकारी सही कार्य नहीं कर रहे उनकी शिकायत करें और जो अच्छा काम कर रहे हैं उनका आप लोग सम्मान करें। उनका सहयोग करें। सोशल मीडिया में बड़ी तहत है आप ईमेल करे सरकार को बिना डरे पत्र लिखे। अगर डर है तो अपना नाम न लिखें शिकायत करें। मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचेगी तो कार्यवाही होगी। हम लोग लोगों की समस्याएं सुन रहे लिख कर नोट कर रहे इन समस्याओं को लखनऊ पहुंच कर संबंधित के माध्यम से कार्यवाही करवाएंगे। इस मौके पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, अनूप गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद औरैया, कार्यक्रम संयोजक नूपुर सिंह सेंगर, अनिल विश्नोई, रमन पोरवाल, एश्वर्य शर्मा आदि समेत सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने गोपाल वाटिका में वृक्षारोपण भी किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button