उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेला क्षेत्र में नहीं थम रहा जुआ सट्टा, पुलिस की नियत उठ रही उंगलियां

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 मार्च 2023

बिधूना,औरैया। बेला नगर व क्षेत्र में इन दिनों अवैध जुए सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है जिससे इस सट्टे एवं जुएं के बल पर धन कमाने की मंशा बनाए लोगों की गृहस्थियां बर्बाद होने के साथ इस अवैध गोरखधंधे में संलिप्त लोगों के घरों में कलह भी बढ़ गई है इसके बावजूद यह सब जानते हुए भी पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं जिससे पुलिस की नियत पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
इन दिनों बेला कस्बा समेत आसपास के गांवों में जुंए सट्टे का अवैध गोरखधंधा तेजी पर फल फूल रहा है। आलम यह है कि क्षेत्र में जगह जगह सरेआम जुएं के फड लगे देखे जाने के साथ ही सट्टेबाजों के एजेंट सड़कों गलियों व घरों में सट्टा पर्ची लिखते भी नजर आ रहे हैं। सट्टे में 100 नंबरों में किसी एक नंबर पर 10 रुपए का दांव लगाकर 80 रुपए पाने के लालच में सटोरिए 80 रुपए मिलने की कौन कहे अपनी गांठ का 10 रुपए भी लगातार गवांते देखे जा रहे हैं जिससे हालत यह है कि जुएं सट्टे की लती लोगों की गृहस्थियां बर्बाद होती जा रही है और और इन लोगों के घरों में कलह भी बढ़ रही है। ऐसा नहीं है कि बड़े पैमाने पर चल रहे इस जुए सट्टे के अवैध गोरखधंधे की पुलिस को जानकारी नहीं है बल्कि यह सब जानते हुए भी वह चुप्पी साधे हुए हैं जिससे जनचर्चा तो आम यह है कि पुलिस की इन अवैध धंधेबाजों से सांठगांठ है। शायद किसी कारण इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। श्याम सुंदर राजपाल सिंह भदौरिया राकेंद्र सिंह महेंद्र सिंह आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर जल्द बेला क्षेत्र में हो रहे जुएं सट्टे के अवैध गोरखधंधे पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी करवाई करने की पुरजोर मांग की है ताकि लोगों की गृहस्थियां बर्बाद होने से बच सकें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button