पीसीएफ डायरेक्टर ने किया गौशाला का निरीक्षण

चारे व पानी की समुचित व्यवस्था न मिलने पर लगाई जिम्मेदारों को फटकार
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
सवायजपुर, हरदोई।पीसीएफ के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह ने रविवार को इकनौरा गौशाला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त चारे व पानी की व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने फोन पर जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
रविवार को पीसीएफ डायरेक्टर रामबहादुर सिंह ने हरपालपुर विकास खण्ड के इकनौरा गांव में गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंशों के लिए चारे व पानी की पर्याप्त व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने केयर टेकर से जानकारी लेते हुए पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा व खण्ड विकास अधिकारी शैलबाला को फोन पर निर्देशित करते हुए गौवंशो के लिए गौशाला में चारे व पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।पीसीएफ डायरेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिम्मेदारों की लापरवाही से भूख प्यास से व्याकुल गौवंश गौशाला से बाहर निकलकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे है जिससे सरकार की छबि खराब हो रही है।उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था को मुकम्मल करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह इसकी डीएम व शासन से शिकायत करेंगे।गौशाला में चारा पानी न होने से गौवंश भूख प्यास से तड़प रहे और जिम्मेदार व्यवस्थाएं सही होने की बात कर रहे है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे आवारा गौवंशो को अविलंब गौशाला भिजवाने की व्यवस्था की जाए।तथा कोई भी आवारा गोवंश किसानों के खेतों व सड़को को घूमता मिला तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।