उत्तर प्रदेश

सोलर लाइट लगने से किसानों के खिले चेहरे।



राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के सौजन्य से दीपावली पर किसानों को मिला तोहफा।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क, कंचौसी सहार ,ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम

कंचौसी/औरैया
मनुष्य की मूलभूत सुविधाओं में बिजली और पानी सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार घर धर बिजली ओर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में राज्य सभा सांसद गीता शाक्य जी ने ग्राम ढ़िकियापुर में रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले एक दर्जन किसान जो कई वर्षों से अंधेरे में रहकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे उन किसानों को सांसद जी ने सोलर लाइट उपलब्ध करवाकर उनको दीपावली से पहले ही खुशियों की सौगात प्रदान की है। सभी किसानों ने सांसद जी का आभार   प्रकट किया है।  किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सांसद जी ने कई गांवों में सोलर लाइटें लगवाने का कार्य किया है जिसमें मधवापुर, भूनियां पुर,लाछियामऊ कंचौसी, ढ़िकियापुर, आदि दर्जनों महत्वपूर्ण गांव है। जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना कि अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए,इसी कथन को ध्यान में ओर उसका अनुशरण करते हुए भाजपा सरकार घर घर बिजली और पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। जो विकसित भारत की एक झलक है। भाजपा के मंडल महामंत्री  रविंद्र सिंह सैंगर ने ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत मंद किसानों तक सोलर लाइट पहुंचाने में पूर्ण सहयोग एवं योगदान दिया है इसलिए किसानों ने उनका भी आभार प्रकट किया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button