हरपालपुर पुलिस ने जुआं खेलते 9 लोगो को किया गिरफ्तार !

फड़ से 3450 रुपये की नगदी बरामद
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
प्रतुल कुमार
हरपालपुर,हरदोई।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अचानक छापा मारकर 9 लोगो को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने जुएं जे फड़ से नगदी बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ककरा गांव निवासी अली मोहम्मद पुत्र तौले ,दानिश पुत्र वनीश, सजिम पुत्र जाकिर,कैफ पुत्र मोहम्मद सनीफ़,आलिम पुत्र जाकिर,रवी पुत्र खुशीराम,सोहेल पुत्र असलम, साकिर पुत्र शाहमीर,शिवप्रताप पुत्र सतीश चंद्र सहित 9 लोगो को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान जुएं के फड़ से 3450 रुपए की नगदी बरामद हुई है।उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआं अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाई की गई है।