ग्राम समाज के तालाबों पर अतिक्रमण करने वालों की लगी होड़। तालाब को बना दिया कूड़ा घर

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
13 सितंबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। हाई कोर्ट एवं प्रदेश सरकार कस्बों एवं गांवों में बने हुए ग्राम समाज के तालाबों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। लेकिन वहीं पर खाऊ कमाऊ नीति के चलते तहसील प्रशासन का चाबुक कार्रवाई करने में उदासीन है। जिसके कारण हर गांव एवं कस्बा स्तर पर अतिक्रमण करने वालों की भरमार उत्पन्न हो गई है।
प्राप्त खबरों के अनुसार ब्लॉक राजपुर के गांव मुबारकपुर में गांव के अंदर बना हुआ कच्चा तालाब पर अतिक्रमण करने वालों की होड़ सी लगी है। जिसमें तालाब के किनारे पक्के मकान बने हुए स्पष्ट नजर आते हैं एवं ग्रामीणों ने तालाबों पर कब्जा करने की नियत से कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। जिससे तालाब अपने आप अस्तित्व खो रहा है। जबकि वहीं पर भीषण गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है। क्या जिले का प्रशासन ध्यान देगा।