जन जागरण समिति ने एडीएम को दिया ज्ञापन

जन जागरण समिति ने सौंपा एडीएम को 54 वां ज्ञापन,हर माह संशोधन के लिए दिया जाता ज्ञापन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, हेड क्वार्टर संवाददाता आयुष उर्फ केशव तिवारी।
ककोर,औरैया। एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन को जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के लिए अपर जिलाधिकारी को 54 वां ज्ञापन दिया।
आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय ककोर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एम पी सिंह ने ज्ञापन के बाद बताया कि इस ज्ञापन को प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए है। उन सभी फर्जी मुकदमों की जांच कराकर तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली जाए। जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता।तब तक हर महीने माननीय महामहिम को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा। पूरे प्रदेश में इस समय एससी एसटी एक्ट का जबरदस्त दुरुपयोग हो रहा है, जिसके कारण आए दिन मुकदमा निर्दोष लोगो पर लगाए जाते हैं और समझौता करने के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। जिसका जमकर आज दुरुपयोग हो रहा है। इससे पीड़ित लोगों में मानसिक तनाव उत्पन्न हो रहा है।
आज ज्ञापन देते समय राम नाथ त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चंद, श्याम बाबू शर्मा, राम कृपाल दीक्षित, देवेंद्र कुमार, हरि गोविंद बाजपेई, रामनरेश बाथम, सुरेश कुमार राजपूत, बरजोर सिंह यादव, भानु प्रकाश निषाद, दया शंकर, देवेंद्र कुमार दुबे, राम नरेश पाल, गंगा चरण सविता, राम सिंह, शिवचरण, सोबरन सिंह कुशवाहा, लोकतंत्र सेनानी अश्वनी दुबे, देवेंद्र सिंह चौहान, मनोज सिंह चौहान, शिव शरण शर्मा, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, सुरेश चंद्र दुबे, मथुरा प्रसाद कुशवाहा, प्रवीण राजपूत प्रधानपति, ब्रह्मानंद मिश्र, आलोक दुबे, केशव त्रिपाठी आदि द लोग उपस्थित रहे।