दिलीप नगर में पुलिया में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है !

ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदोरिया
लखना बकेवर
इटावा महेवा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम दिलीप नगर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क के किनारे मिट्टी के कटान को रोकने हेतु रिटर्न हॉल पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार की मनमानी के चलते मानक विहीन निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वही ग्राम दिलीप नगर में रिटर्न होल पुलिया के निर्माण को लेकर जब ग्रामीणों से जानकारी की तो उनका आरोप है। कि पुलिया में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।वही आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे पुलिया के निर्माण कार्य में मनमानी के चलते मानक विहीन सामग्री के प्रयोग से आने वाले समय में हादसा होने की संभावना व्यक्त की।वही कराए जा रहे निर्माण कार्य रिटर्न हॉल पुलिया में स्टीमेट के तहत प्रयोग नहीं किया जा रहा है। उक्त मामले के संबंध में विकास खंड अधिकारी सूरज सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। और यह कार्य उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। फिर भी अगर मानक विहीन कार्य सामग्री का प्रयोग होता है। जो स्टीमेट में नहीं है तो कार्यवाही की जाएगी।।