उत्तर प्रदेशलखनऊ
खंड परिसर बीघापुर में रोजगार सेवक खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी की रिपोर्ट
उन्नाव विकासखंड बीघापुर परिसर मे रोजगार सेवकोने दस सूत्रीयकार्यकारिणी के आह्वान पर ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित दस सूत्रीय मांग पत्र खण्ड़ विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव को दिया ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद शंकर के नेतृत्व में रोजगार सेवक एकत्रित हुए उन्होंने शासन स्तर पर अपनी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील की अगर सुनवाई नही हुई तो पहले जिला उसके बाद लखनऊ में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जायेगा ज्ञापन देने वालो में रामजी यादव,संदीप त्रिवेदी, शशिकांत शुक्ला, नरेंद्र कुमार, सुरेश,सुनील,बीरेन्द्र आदि उपस्थित हुवे।