नौगवा मे बन रही पानी टंकी का बोर खराब बीच से पाइप अलग

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।
ब्लाक सहार की ग्राम पंचायत नौगवा मे लाखो रूपये खर्च कर जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही टंकी का 75 फीसदी काम पूरा हो गया है, लेकिन पानी सप्लाई के लिए की गई बड़ी बोरिग अभी अधूरी है जिसके 150 फुट के नीचे डाली गई पाइप लाइन बीच से अलग हो गई जो लो फुट के लगभग है जिसको दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक ठीक नही किया जा सका है
ग्रामीणो का कहना है कि बोर ठीक करने के लिए फिरोजाबाद के ठेकेदार ने पावर मशीन साइड पर लगा कर छोड दी है लेकिन बोर के अलग हुआ हिस्सा अभी तक नही जोड़ा गया है। जब कि टंकी निर्माण व गांव मे पाइप डालने का 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया है लेकिन पानी अभी भी नही निकला जो काम सबसे पहले होना था , वह अभी नही हुआ है। इस सम्बन्ध मे ठेकेदार जमील खान पिछला भुगतान न होने का कारण बता रहे है । वही टंकी निर्माण करा रहे अवर अभियंता दिनेश शुक्ला शीध्र काम पूरा कराने की बात कह रहे है बह बोर मे कोई बडी कमी नही मानते है ।