उत्तर प्रदेश

जेसीबी ने युवक को कुचला,मौके पर हुई मौत

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 21 सितंबर 2025


फफूंद,औरैया।*  थाना क्षेत्र के औरैया फफूंद मार्ग पर अवैध खनन में लगी एक जेसीबी ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया।मौके पर ही युवक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोश जताते हुए शब रखकर जाम लगा दिया।मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर नदी किनारे हो रहे अवैध खनन की जगह से जेसीबी को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस की कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद घटना के दो घंटे बाद जाम खुल सका।
    गांव बम्होरी का पुरवा निवासी 22 वर्षीय बाबू उर्फ अभिजीत पुत्र विशंभर निषाद नोएडा में रहकर मजदूरी करता था।एक माह पहले ही वह घर आया था शनिवार की रात साढ़े सात बजे वह गांव से बाइक द्वारा देवरपुर आ रहा था। देवरपुर गांव से पहले शराब ठेका के पास नदी के लिए चकरोड से तेज गति से एक जे सी बी निकली और उसने बाइक सवार अभिजीत को कुचल दिया।अभिजीत की मौके पर ही मौत हो गई जेसीबी चालक घटना के बाद खनन कर रही जगह पर जेसीबी छोड़कर भाग गया।राहगीरों के देखने पर उन्होंने परिजनों व पुलिस को सूचना दी।परिजन भी पहुंच गए और सड़क पर हंगामा करके जाम लगा दिया और जेसीबी को पकड़ने की मांग की तथा अवैध खनन कर रहे आरोपियों को पकड़ने की मांग की।पुलिस ने जेसीबी को खनन की जगह से बरामद कर लिया और थाने ले गई।जाम की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई कार्यवाही के आश्वाशन के बाग  ग्रामीणों ने जाम खोला और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की एक छह माह की पुत्री है और पांच भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया की जेसीबी को पकड़ लिया गया है,खनन के बारे में जानकारी नहीं है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button