*प्रशिक्षण में बताई गईं विभिन्न शिक्षण विधियाँ

Breaking
*-नवीन पाठ्यपुस्तकों के उपयोग के विषय में बताया*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 11 सितंबर 2025*
*#फफूंद,औरैया।*   बीआरसी भाग्यनगर में शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय सत्र प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।प्रशिक्षण के दूसरे  दिन ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं  द्वारा विभिन्न विधियों की शिक्षण विधि के उपयोग हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।शिक्षकों ने पोस्टर पर विभिन्न टीएलएम व शिक्षण गतिविधियों को दर्शाया।
    बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग अलग सत्रों के माध्यम से विभिन्न कक्षों में किया गया।कक्ष संख्या एक में ब्लाक सन्दर्भदाता एआरपी देवेन्द्र राजपूत ने कक्षा 1 से 3 भाषा शिक्षण प्रशिक्षण का परिचय देते हुए अकादमिक वर्ष 2024 व 25 की  शिक्षण रणनीतियों के प्रमुख बिंदुओं का दोहराव कराया।उन्होंने कक्षा 1और 2 की निपुण सूची को समझना, कक्षा 1 से 3 के बच्चों में मौखिक तर्कशीलता  विकसित करना, ब्लेंडिंग और ग्रिड के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शब्द पठन के विषय में जानकारी दी।एआरपी आलोक गुप्ता द्वारा कक्षा 1 से 3 की पाठ्य पुस्तक एवं कार्य पुस्तिका की गतिविधियों पर बच्चों की सहायता करने की रणनीतियां बताई गईं।उन्होंने रिमेडियल शिक्षा पर कार्य करने की रणनीति, शिक्षण के दौरान समावेशी वातावरण का निर्माण ,और संक्षेपण और समेकन आदि पर विस्तृत चर्चा की।शिक्षक प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से विभिन्न शिक्षण विधियों और टीएलएम निर्माण कर अपने अनुभव साझा किये। एआरपी विपिन बाजपेई, साकेत दुबे, सौरभ गुप्ता, दीप,प्रदीप दुबे,  वसीम खान व अमितेश मौजूद रहें।
 
				 
					 
					





