उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कानपुर देहात से शिक्षक बेंगलूर रवाना

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
08नवम्बर 2022
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक बंगलुरू में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग हेतु प्रदेश मंत्री प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में महासंघ की कानपुर देहात की जिला कार्यकारिणी का ग्यारह सदस्यीय दल मंगलवार को बंगलुरू रवाना हुआ।
महासंघ के जिलासंगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि आगामी शैक्षिक चुनौतियों, दायित्व प्रबोधन,संगठन विस्तार आदि विषयों को लेकर 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक जनसेवा विद्या केन्द्र मगदी रोड चेनन्हल्ली,बंगलुरु,कर्नाटक में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन है।इस अधिवेशन में कानपुर देहात जनपद से ग्यारह सदस्य प्रतिभाग करने जा रहे है। अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को सचिव के पत्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने विशेष अवकाश स्वीकृत किया है।
महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में जनपद से महासंघ के जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज शुक्ला, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी, जिला प्रवक्ता अजय गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सुनील सचान जिला मीडिया प्रभारी डा. इंद्र कुमार , प्रेम कुमार, मयंक मिश्रा, गौरव सिंह गौर आदि भोगनीपुर से बस से झांसी के लिए रवाना हुए । झाँसी से ट्रेन द्वारा जनपद का महासंघ का दल बंगलुरू अधिवेशन हेतु प्रस्थान हुआ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button