पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह की समाजसेवा से प्रभावित युवा गौरव सिंह ने की दो सरकारी विद्यालय मे लगभग एक सैकड़ा बच्चों की पठन सामग्री देकर की मदद।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
*पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने भी देवराहार स्कूल मे बच्चों के डिजिटल शिक्षण हेतु एलसीडी लगवाने की घोषणा की*
बीघापुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटखेरवा कला मे प्राथमिक विद्यालय मे व धनकोली ग्राम पंचायत के मजरें देवराहार के प्राथमिक स्कूल मे भटखेरवा खुर्द गाँव के निवासी युवा समाजसेवी गौरव सिंह ने पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह की समाजसेवा से प्रभावित होकर गौरव सिंह ने खुद के संसाधनों से दोनों स्कूलों मे लगभग एक सैकड़ा बच्चों को कॉपी पेन,रबड़, कटर, जमेट्री बॉक्स आदि पठन सामग्री अपनी पत्नी प्रीती सिंह को स्कूलों मे भेजकर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के हाथों से दोनों स्कूलो मे वितरण करवाया पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह व समाजसेविका प्रीती सिंह ने स्कूलों मे अध्यापको व बच्चों से परिचय भी प्राप्त किया व बच्चों से पढ़ाई की जानकारी भी प्राप्त की देवराहार स्कूल मे डिजिटल पढ़ाई हेतु बच्चों की मांग पर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बड़ा दिल दिखाते हुवे स्कूल मे दीपावली से पूर्व ही बड़ी एलसीडी टीवी लगवाने की घोषणा, घोषणा सुनकर बच्चों ने ताली बजाकर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के पुनीत कार्य की प्रशंशा की,इस अवसर पर बोलते हुवे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज मे सभी के अंदर सहयोग की भावना होनी चाहिये गौरव सिंह ने जो आज पहल की है वह आने वाले समय मे समाज के लिये मील का पत्थर साबित होंगी,इस कार्य मे उनकी धर्मपत्नी प्रीती सिंह जी का सहयोग भी काबिले तारीफ है जिन्होंने समाज को दिखाया है परहित सरिस धर्म नहि कोऊ,समाजसेवा छोटी हो या बड़ी हम सभी को करनी चाहिए तभी जीवन का मूल्य सार्थक होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान रोहित सिंह,प्रधान प्रतिनिधि कुंवर संदीप सिंह,प्रीती सिंह,सेनू यादव,अर्चना चौरसिया,प्रशांत आनंद, आर के सिंह मामाजी, आलोक सिंह, अनिकेत सिंह, फुन्नी प्रसाद त्रिपाठी, रामजी यादव, त्रिभुवन पाल, अभिलाष त्रिपाठी, पुष्पा, रश्मी सिंह, रुद्राक्षी सिंह, अग्रिमा सिंह, प्रखर, आशू सिंह,सुशीला आदि रहे