रेल सुरक्षा आयुक्त के हरी झंडी दिखाते ही झांसी कानपुर रेलवे लाइन पर दौड़ेगी 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनें

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायाॅ
रेल सुरक्षा आयुक्त( सीआरएस) मोहम्मद लतीफ के हरी झंडी दिखाते ही झांसी कानपुर रेलवे लाइन पर दोहरीकरण हो जाने के कारण रेलगाड़ी 110 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगीl रेल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ विशेष रेलगाड़ी से झांसी से मलासा रेलवे स्टेशन सुबह 8:55 पर पहुंचे उनके साथ डिविजन रेलवे मैनेजर झांसी सहित लगभग रेलवे के 2 दर्जन बड़े अधिकारी भी विशेष ट्रेन गाड़ी से मलासा स्टेशन पहुंचे विशेष रेलगाड़ी को मलासा स्टेशन में खड़ी कर ट्राली के द्वारा मोहम्मद लतीफ रेल सुरक्षा आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मलांसा स्टेशन मावर के पास एवं नदी पुल के पास लालपुर स्टेशनसे रेलवे लाइन जो दोहरीकरण किया गया है वही रेलवे आयुक्त ने रेलवे लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया कई जगह कमी मिलने पर डीआर एम व पी डब्ल्यू आई को फटकार भी लगाई ज्ञात हो कि 2016 से 2 साल के अंदर झांसी रेलवे लाइन का दोहरीकरण होना था लेकिन 5 वर्ष विलंब के बाद 21 फरवरी को लाइन का दोहरीकरण पूरी तरह तैयार हो गया । जिस पर रेल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ ने पहुंचकर बारीकी सी दोनों और पटरियों का निरीक्षण किया और रेलवे लाइन पर 110 किलोमीटर की गति से ट्रेन चलवा कर देखी जिस पर सही पाई गई अब कानपुर झांसी के बीच कई सुपरफास्ट व पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव पुखरायां स्टेशन पर होगा यहां तक कि कानपुर झांसी के बीच अब कई यात्री सुविधा को देखते हुए आज से पूर्व झांसी से कानपुर जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ियों के कारण कानपुर से झांसी चला रही गाड़ियों को कई जगह क्रॉसिंग के कारण रोकना पड़ता था जिससे समय के साथ साथ रेलवे को भी नुकसान होता था । अप दोनों तरफ की गाड़ियां एक साथ चल सकेंगे जिस से झांसी से कानपुर के बीच में 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को समय में भी बचत होगा । वह गाड़ियां भी अपनी पूरी गति से चलेगी । रेलवे सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ के साथ डीआरएम झांसी आशुतोष कुमार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पीडब्ल्यू आई रेलवे के 2 दर्जन से अधिकारी साथ थे । इस अवसर पर रेलवे के पूर्व सलाहकार शेख मोहम्मद सहित अन्य लोगों ने अधिकारियों का स्वागत किया।