पुलिस संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Breaking
हत्या एवं हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त के कब्जे से तमंचा कारतूस बाइक हुई बरामद
जवाबी फायरिंग में वांछित बदमाश के पैर में लगी गोली अस्पताल में भर्ती *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 28 सितंबर 2025* *#औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में में 28 सितंबर 2025 को थाना अछल्दा/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अछल्दा पर पंजीकृत विभिन्न संगीन धाराओं के अलावा बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त सुखानी पुत्र शिववीर को पुलिस मुठभेड़ पश्चात गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल बरामद की गयी है।
दिनांक 24 सितंबर 25 को थाना अछल्दा पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हमलावरों द्वारा विपिन यादव पुत्र महेश चंद्र यादव निवासी हर नारायणपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया को गोली मार दी गयी है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल विपिन यादव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है। विपिन यादव के द्वारा बताया गया कि शिवा भदोरिया पुत्र परशुराम भदौरिया निवासी ग्राम आशा थाना अछल्दा जनपद औरैया को भी गोली लगी थी जिसका कोई पता नहीं चला। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना अछल्दा पर विभिन्न संगीन धाराओं में बनाम रजनीश पुत्र शिविर सिंह, सुखानी पुत्र सुखवीर निवासीगण ग्राम गौतला थाना अछल्दा, राहुल पुत्र राकेश निवासी ग्राम नगला रामलाल थाना अछल्दा, रॉकी पुत्र संजीव कुमार निवासी अज्ञात, आठ से दस व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 26 सितंबर 2025 को ग्राम घसारा थाना अछल्दा से शिवा भदौरिया का शव प्राप्त हुआ था, जिसमें पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अभियोग बीएनएस पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए 03 टीमों का गठन किया गया था,जिसके क्रम में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत नगरिया तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौरान समय करीब 04:00 बजे सामने से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति फफूँद की ओर से आता हुआ दिखायी दिया जिसको पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। . वह व्यक्ति संयुक्त पुलिस टीम को देखकर हडबडाकर गाडी तेज स्पीड मे चलाते हुये अंधियारी जाने वाली लिंक रोड पर भागने का प्रयास करने लगा कि अचानक मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी तभी वह व्यक्ति मोटर साइकिल छोडकर झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुए तरीके से बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी जिसमें विपक्षी के के बांये पैर में गोली लगी तथा पुछताछ के दौरान उक्त घायल की पहचान वांछित अभि0 सुखानी उर्फ सुखेश के रूप मे हुई जिसे तत्काल उपचार हेतु सीएचसी अछल्दा भेजा गया है थाना अछल्दा पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष अछल्दा जनपद औरैया। व0 उ0 नि0 सुरेश चन्द्र थाना अछल्दा जनपद औरैया। उ0 नि0 हेमन्त कुमार थाना अछल्दा जनपद औरैया। उ0नि0 वृजकिशोर थाना अछल्दा जनपद औरैया। हे0 का0 सरमोहन थाना अछल्दा जनपद औरैया। का0 कोमेश थाना अछल्दा जनपद औरैया। का0विनीश कुमार थाना अछल्दा जनपद औरैया।का0 मोहन सिंह थाना अछल्दा जनपद औरैया शामिल रहें।






