पीयूष गुप्ताअ.का.अधिकारी बीघापुर की अगुवाई मेंअकवाबाद में तालाब का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कराया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव विकास खण्ड बीघापुर की ग्राम पंचायत अकवाबाद में में आज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जोकि जल संचयन के क्रम में है जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बीघापुर विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम विकास अधिकारी पीयूष गुप्ता ने अकवाबाद में महाबीरन तालाब पहुँचकर कार्य का प्रारंभ स्वयं मजदूरों के साथ फावड़ा चलाकर कराया पीयूष गुप्ता ने तालाब के जीर्णोद्धार के लिए आये मजदूरों से बात की व ग्राम वासियो को जल संचयन के लिए भी जागरूक किया।

महिला मजदूरों को कार्य मे अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम रोजगार सेवक गोविंद शंकर को निर्देश दिये मजदूरों से बात करते हुवे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पीयूष गुप्ता ने मनरेगा में मजदूरी की दर बढ़कर 230 रुपये का भी जिक्र किया सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी मजदूरों को जानकारी दी गयी इस दौरान तकनीकी सहायक अजय पटेल,प्रधान गीतेश सिंह,रोजगार सेवक गोविंद शंकर,नीरज सिंह,सुरेश बाबू आदि लोग भी सम्मिलित हुए