उत्तर प्रदेशलखनऊ

शाहजहांपुर होकर गुजरा माफिया डॉन अतीक अहमद का भाई अशरफ

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहाँपुर। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया। बरेली जेल से निकलने के बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे अशरफ का काफिला शाहजहाँपुर जनपद से होकर गुजरा। उसके साथ तमाम वाहनों के साथ पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे। स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाई गई थी। शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे 24 पर सुबह करीब 9 बजे से गहमागहमी थी। क्योंकि इसी रोड से माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जाना था। करीब दो दर्जन पुलिस की गाड़ियों के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अशरफ सुबह साढ़े दस बजे चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ के पास काफिला पहुंचा। उसके वाहन के आगे शाहजहांपुर पुलिस के दो पहिया वाहन और उसके पीछे चार पहिया वाहन सुरक्षा में लगाए गए थे। अशरफ का काफिला बरेली मोड़ के पास बने नये ओवरब्रिज से होते हुए हरदोई बाईपास रौजा होते हुए आगे बढ़ गया। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को उमेश पाल अपहरण कांड में आरोपी बनाया गया है। उसको प्रयागराज कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाना है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button