उत्तर प्रदेश

चारपाई पर गिरी दीवार से दबकर युवक कि की मौत !

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट,रामप्रकाश शर्मा। 22 मई 2025*
*#मुरादगंज,औरैया।* बुधवार रात क्षेत्र में आई भयंकर आंधी से चन्दनापुर दयाल सिंह में चारपाई के ऊपर दीवार गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गई। जबकि अन्य जगहों पर पेड़ो के साथ टीवी टावर गिरने से लोग घायल हो गयें। पुलिस ने मृतक युवक का शौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


     बुधवार रात को क्षेत्र में भयानक आंधी आई थी। जिसमें लगभग पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ। चन्दनापुर गांव में घर के टीन शेड में सोए ऋतिक पुत्र भूपसिंह 21 वर्ष के ऊपर घर की पक्की दीवार ढह गई। परिजनों ने भागकर किसी तरह रितिक को दीवार के मलवे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक ईंटों की चोट से रितिक की मौत हो चुकी थी। मृतक गांव में ही मजदूरी करके गुजर बसर करता था। मृतक के पिता की मौत 5 वर्ष पूर्व ही हो गई थी। बड़ा भाई राहुल एनसीआर  में निजी कंपनी में काम करता है। परिवार में मां रूबी देवी व दो बहनें रजनी और रागिनी दोनों ही विवाहित है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button