उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशलखनऊ

कन्नौद के छात्र-छात्राओं ने किया खिवनी का शैक्षणिक भ्रमण

ग्लोबल टाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास म.प्र.
देवास 15 जनवरी 2023/ स्कूली छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति जागरूक व संवेदनशील करने एवं शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से कन्नौद के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा खिवनी अभ्यारण का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
स्कूली बच्चों को जंगल भ्रमण के साथ साथ अभ्यारण खिवनी में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य प्राणी , पक्षियों , तितलियों, एवं सरीसृप के बारे में जानकारी दी गई तथा प्रकृति व मानव जीवन में इनके महत्व को समझाया गया।


प्राकृतिक व्याख्या पथ पर जंगल भ्रमण के दौरान जलीय एवं चारागाह क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों की विभिन्न प्रजाति व वन्य प्राणी आकलन के विभिन्न तरीकों कैमरा ट्रैप, पग मार्क इंप्रेशन पेड , वन्य प्राणियों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रमाण आदि के बारे में बच्चो को जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिकी तंत्रों चारागाह, तालाब एवं नदी पारिस्थितिकीय तंत्र के बारे में बताया गया।
जंगल भ्रमण उपरांत बच्चों को जंगल से जुड़ने व वनों व वन्य प्राणियों के महत्व को समझाते हुए उनके संरक्षण हेतु वन्य प्राणी संरक्षण आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमे खिवनी अभ्यारण्य एवं मध्यप्रदेश के वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के विषय पर बच्चों को समझाते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button