ठंड से निजात पाने के लिए गर्म कपड़े खरीदने के लिए उमर पड़ी खरीददारों की भीड़।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
2 जनवरी 2023
सिकंदरा कानपुर देहात। भीषण शीतलहर को देखते हुए। कस्बा सिकंदरा के बाजार में ठंड से निजात पाने के लिए गर्म कपड़े स्वेटर आदि सस्ते दरों में खरीदने के लिए खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा तहसील क्षेत्र में नए वर्ष के आगमन से ही ठंड के कारण आम नागरिक ठंड से निजात पाने के लिए जहां पर एक तरफ लालायित नजर आते हैं।

वहीं पर दूसरी तरफ गरीब वर्ग ठंड से निजात पाने के लिए सस्ते दर पर स्वेटर, जैकेट मफलर कैप आदि गर्म कपड़े खरीदने के लिए खरीददारों की भीड़ फुटपाथ पर लगी दुकानों पर उमड़ती नजर आ रही है। खरीददारों ने हमारे संवाददाता को बताया कि आखिर में सर्दी से निजात तो पाना ही है। क्यों ना सस्ते दरों पर गर्म कपड़े खरीद कर अपना जीवन यापन कर जिंदगी को कामयाब बनाएं।