उत्तर प्रदेशलखनऊ
मिट्टी लदे डंफर ने साइकिल सवार को रौंदा

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
गंगा एक्सप्रेसवे/लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे में मिट्टी डाल रहे डंफर ने साइकिल सवार को रौंदकर मार डालाक्षेत्रीय लोगो के अनुसार अवैध रूप से हो रहे खनन में रात दिन कई डंफर सड़क पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैंलगभग 9 बजे रात्रि में थाना सोहरामऊ के सहरावां गांव में चौरसिया टेंट हाउस के सामने लालाखेड़ा निवासी बहादुर पासी अपने घर लालाखेडा साइकिल से जा रहा था तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मिट्टी लदा डंफर ने साइकिल सवार को रौंदकर मार डाला
कुछ लोगो के अनुसार बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ के अनुसार सांसे चल रही थीमौके पर थाना सोहरामऊ पुलिस मौजूद





