जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर लखनऊ एमएलसी रामचंद्र प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार रिंकू द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गांव धानी खेड़ा में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर धानी खेड़ा बड़ा चौराहा में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया साथ ही भक्तो द्वारा मंदिरों में हवन पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। भक्तों ने भी बाबा हनुमान का प्रसाद ग्रहण कर हनुमान जी का डीजे के साथ साथ जयकारा भी लगाया गया।

मंगलवार को जिसके बाद शर्बत वितरण छोले चावल मखानी तहरी का भंडारा कराया गया। जहां आने जानें वाले लोगों ने गर्मी में शरबत और भंडारे का प्रसाद चखा। मुख्य रूप से लखनऊ एमएलसी रामचंद्र प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार रिंकू के सौजन्य से किया गया इस मौके पर हनुमंत क्लॉथ स्टोर प्रो0मुन्ना सिंह समाजसेवी लखनऊ के वरिष्ठ भाजपा नेता बाहुबली पिंटू पांडे लखनऊ संदीप सिंह अतुल कुमार पंकज मिश्रा धर्मेंद्र स्वीट अजय कुमार सरवन कुमार राहुल चौधरी अजय कुमार वीरेंद्र कुमार रामस्वरूप दीपू सविता गोरे भैया संदीप कुमार बनवारी गुप्ता सहित प्रसाद वितरण में सहयोग किया