विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विभिन्न जानकारियों के साथ लोक अदालत के विषय में दी विस्तृत जानकारी
जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा
07 फरबरी 2024
#औरैया।
जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशन एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा की अध्यक्षता में तहसील क्षेत्र के ग्राम रौतियापुर में बुधवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को एडीआर मैकेनिज्म, पीसीपीएनडीटी एक्ट, सर्वाइकल केंसर, बेटियों को जन्म व शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाअओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम रोतियापुर में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा ने शुभारम्भ किया। उन्होंने बेटियों के जन्म व शिक्षा का अधिकार, पीसीपीएनडीटी एक्ट आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। डाॅ. शिव मोहन ने सर्वाइकल केंसर के बारे में विस्तार से जानकारी देकर इससे बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। पैनल लाॅयर रंजन त्रिपाठी व ज्योति ने पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं बेटियों के जन्म व शिक्षा का अधिकार को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों से बेटियों के साथ भेदभाव न करने की अपील करते हुए कहा, कि बेटियां ही समाज का मूल आधार हैं। पीएलवी रविदत्त ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देकर इसका लाभ उठाने की अपील की। लेखपाल अंकित तिवारी व पंचायत सेक्रेटरी अरुण कुमार तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने शिविर में दी गई जानकारी से लाभ उठाने की अपील की। शिविर का संचालन पीएलवी लालता प्रसाद ने किया।शिविर में कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार, पीएलवी मीनाक्षी, किरनn चौहान, जुबली, रमनलाल, राजकुमार, विनीता, रूबी देवी, संजना, कमलेश कुमारी, सुमन, रामनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।