उत्तर प्रदेश

आपरेशन कायाकल्प का एआरपी ने किया भौतिक सत्यापन !

30 July 2022
GT -7 news network
मैथा तहसील सहप्रभारी
बृजबिहारी द्विवेदी

शासन की मंशा के अनुरूप आपरेशन कायाकल्प का सच सामने लाने के लिए एआरपी और आईटी आरटी जीओ टैगिंग सर्वे द्वारा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों व स्कूल परिसर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में किये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन आनलाइन कर रहे हैं।

बीएसए रिद्धि पाण्डेय के निर्देश पर सरवनखेड़ा बीआरसी से एआरपी अरुण दीक्षित ने पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन (रजि ) उत्तर प्रदेश द्वारा गोद लिए आंगनवाड़ी केंद्र माण्डा चतुर्थ व प्राथमिक विद्यालय माण्डा आंगनवाड़ी केंद्र गारब प्रथम व प्राथमिक विद्यालय मैथा द्वितीय व खखरा आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय खखरा में आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 बिन्दुओं पर कराये गये कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में कराये गये कार्यों का फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह, रवि कुमार , शिखा श्रीवास्तव, पूनम, तूलिका ,कार्यकत्री रीना द्विवेदी , बिलकिश बानो, सुनीता, चन्द्रमुखी मौजूद रहीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button