सियाचिन ग्लेसियर मे तैनात अमर शहीद रामजी तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
**गमगीन माहौल में शहीद का हुआ अंतिम संस्कार मालूम हो कि औरैया के अछल्दा ब्लाक ग्राम घसारा के लाल अमर शहीद रामजी तिवारी का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव घसारा किया गया बताते चलें रामजी तिवारी सेना की एडी रेजीमेंट में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे जहां पर ट्रेनिंग के दौरान ब्लास्ट होने पर वह शहीद हो गए उनका अंतिम संस्कार शहीद सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सलामी के साथ संपन्न हुआ इस दौरान इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया दिव्यापुर के विधायक प्रदीप यादव जी एवं भारतीय पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह, महामंत्री- कृपाल सिंह ने अनेकों फौजी साथियों के साथ तथा प्रमुख समाज सेवी- हरीशंकर पटेल अपनी सहयोगियों के साथ शहीद सैनिक को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा भारत माता की जय घोष के साथ शहीद के अंतिम संस्कार को संपन्न किया गया
इस मौके पर प्रशासन के साथ साथ हजारों की संख्या मे जन सैलाव भी मैजूद रहा ।






