लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से वर्षो से खस्ताहाल सड़क

सी एम्. पोर्टल तक शिकायत कोई सुनवाई नहीं।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
सहार विकास खंड के कस्बा कंचौसी बांया ढिकियापुर ,घसा पुरवा सम्पर्क मार्ग का 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नही करवाया गया है।इस मार्ग की लंबाई तीन किलोमीटर है।सन 2000 में प्रांतीय खण्ड औरैया द्वारा इस मार्ग का दुरस्ती करण करवाया गया था, इसके बाद आज तक विभाग ने निर्माण करवाने की जहमत नही उठाई।आने जाने वाले लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।इससे आने-जाने वाले पांच गांव ढिकियापुर, घसा का पुरवा सूखमपुर, करौधा, बिझाई के साथ-साथ नगर व कस्बा के हजारों लोगों का बाजार, स्कूल, बैंक, अस्पताल के साथ अन्य दैनिक कार्य के लिए कंचौसी आना-जाना लगा रहता है। जो पूरा उखड़ने के साथ गहरे गढढो में तब्दील हो चुका है। और कीचड़ युक्त पानी भरा रहने से पैदल चलना मुश्किल है। जिस पर अक्सर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं आदि गिरकर चोटिल हो जाते है।इसकी मरम्मत कराये जाने के लिए गांव के लोगों द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी व सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर कई बार मार्ग बनाये जाने की मांग की गई।आज तक इस जर्जर व उखड़े मार्ग को देखने के किसी अधिकारियों ने जरूरत नहीं समझी। जिससे यहां के निवासी मायूस व निराश होकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
इस सम्बंध में विभाग के जेई अवध नारायण का कहना है।कि वह इस मार्ग का शीघ्र निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार कर रोड का निर्माण करवाया जाएगा।