उत्तर प्रदेशलखनऊ
स्वच्छ भारत मिशन कैसे हो सफल
स्वच्छ भारत मिशन कैसे हो सफल
सामुदायिक शौचालय में लगा ताला

के0एल0 यादव/ असगर अली
ग्लोबल टाइम्स -7 न्यूज़ नेटवर्क
उतरौला (बलरामपुर) नगर पालिका द्वारा सुभाष नगर बीज गोदाम के पास बना सामुदायिक शौचालय काफी दिनों से बंद पड़ा है। मुख्य बाजार के बगल होने के कारण लोगों को इसके उपयोग की ज्यादा जरूरत पड़ती है लेकिन बराबर ताला बंद रहने से राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार कनौजिया ने बताया की यह शौचालय में आए दिन ताला लगा रहता है। हैंड पंप का हत्था भी गायब रहता है। इसके आस-पास गंदगी का अंबार है। इसी मार्ग पर स्थित शाहजहानी दरगाह है जहां हर दिन सैकड़ों महिला-पुरुषों को इसकी उपयोगिता रहती है। स्थानीय लोगों ने नियमित रूप से कर्मचारी तैनात कराकर इसे खोलवाने की मांग की है।